हर महीने की एक तारिक को तेल की कंपनियां LPG CYLINDER के रेट को रिवाइज करती है। जिससे सिलेंडर के रेट बढ़ते घटते रहते हैं।
इस बार मार्च के महीने का रेट आज 1 तारिक से लागू हो गया है।
जिसमे पता चला कि देश मे (COMMERCIAL LPG CYLINDER) के रेट बढ़ते हुए दिखे। इस बार कंपनियों ने comercial cylinder के रेट में 25.50कि बढ़ोतरी कि हैं।
राजधानी दिल्ली में 19kg वाले cylinder के रेट 1769.50रुपए हो गए।
जबकि कोलकाता में (COMMERCIAL LPG CYLINDER) के रेट में 24रुपए कि बढ़ोतरी हुई और चेन्नई में (COMMERCIAL LPG CYLINDER) के रेट में 23.50रुपय कि बढ़ोतरी।
बता दे कि कंपनियों ने सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी कि हैं देश के घरेलू सिलेंडर में इसका कोई फर्क दिखने को नही मिला है पिछली बार अगस्त 2023 मे घरेलू cylinder के रेट बदलाव हुए था। पिछली बार रक्षाबंधन के समय 200RS की कटौती कि गई थी।
जानिए देश मे (COMMERCIAL LPG CYLINDER) के नए रेट।
कोलकाता मे commercial lpg cylinder के रेट 1911रुपए। दिल्ली मे कमर्शियल सिलेंडर के रेट 1795रुपए। मुंबई मे कमर्शियल सिलेंडर के रेट 1749रुपए। चेन्नई मे कमर्शियल सिलेंडर के रेट 1960.50रुपए।