केंद्रीय विद्यालय 2024 -: प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू।
KVS ADMISSION 2024 में प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगा । केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक में एडमिशन के लिए बच्चे के उम्र 31 मार्च 2024 तक न्यूनतम आयु छह साल होना चाहिए। दाखिले के लिए आवेदन 1 अप्रैल से शुरू होगा। बच्चे के जन्म तिथि एक अप्रैल 2018 या उसे पहले होना चाहिए।यह भी पढ़े - पंतनगर यूनिवर्सिटी में इस तारिक से शुरू होंगे दाखिले के आवेदन।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज -:
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे की दो पासपोर्ट फोटो।
कक्षा एक में आवेदन की तारीक एक अप्रैल से पंद्रह तारीक तक है और कक्षा दो और दो से ऊपर के कक्षाओं एक अप्रैल से ऑफलाइन आवेदन शुरू होगा और दस अप्रैल तक रहेगा। सीट खाली होने पर ही कक्षा एक के ऊपर एडमिशन हो पाएगा।
KVS संगठन ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया।
अधिक जानकारी के लिए KVS के आधिकारिक वेबसाइट https//kvsagathan.nic.in/admission पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
क्या है केंद्रीय विद्यालय ?
केंद्रीय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय की स्थापना 15 दिसंबर 1963 में हुई थी इस समय केंद्र विद्यालय के अंदर में भारत के (1249+3) स्कूल है और तीन विदेश में केंद्र विद्यालय हैं (मास्को तेहरान काठमांडू)। केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसई माध्यम से पढ़ाया जाता है इसको क्वालीफाई करने के लिए बच्चों को एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा कक्षा एक में दाखिला दिया जाता है। जिससे एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाइड किए गए बच्चे ही इस विधालय मे दाखिला ले सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय में एनसीईआरटी की पुस्तक लगाई जाती हैं और एनसीईआरटी की पुस्तकों से ही पढ़ाई कराई जाती है। केंद्रीय विद्यालय संगठन का अध्यक्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री होता है वर्तमान में कमिश्नर निधि पांडे है ।
केंद्रीय विद्यालय में लड़कियों से एक रुपए भी फीस नहीं लगती है और अन्य एससी स्ट कैंडीडेट्स के वी फीस नहीं लगती है और जो वहां के वह कर्मचारी होते हैं उनके बच्चों की भी फीस नहीं लगती। केंद्रीय विद्यालय में पूछा जाए तो नंबर वन विद्यालय भारत में है आदमपुर चंडीगढ़ केंद्रीय विद्यालय जिसकी स्थापना सन 1965 में हुई थी।