उत्तराखंड में नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट जो की तत्कालीन सांसद नैनीताल है भाजपा द्वारा दुबारा टिकट मिलने पर कल 27 मार्च को करेंगे नामांकन ।
अजय भट्ट को पिछली बार भी भाजपा द्वारा टिकट दिया गया था और वो अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल-उधमसिंह नगर से जीते भी थे। देखते है पिछली बार की तरह क्या इस बार भी नैनीताल की जनता अपने सांसद अजय भट्ट का समर्थन करके उनको विजय बनाते है या नहीं।
नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रही है ।नैनीताल क्षेत्र में भाजपा अपने नामांकन को पूरे जोर से दाखिल करेगी । 27 मार्च को अजय भट्ट जिस दिन आमांकन करेंगे उसे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम दिग्गज नेता वहां मौजूद रहेंगे ।