कुल पेज दृश्य

महिला दिवस पर प्रधान मंत्री का महिलाओ के लिऐ तोहफ़ा LPG सिलेंडर पर 100रुपए कम हुए ।

           


 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर देश की महिलाओ को दिया बड़ा तोहफा । केन्द्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर LPG पर 100 रुपए कम करने का फैसला लिया है । देश के प्रधानमंत्री ने इसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है और वहां से जानकारी साझा किया है । इससे देश भर के लाखो परिवारों को खुशी हुई है। बतादे की इसी महीने कमर्शियल सिलेंडर पर रेट बड़े थे।




पीएम उजवाला योजना की सब्सिडी एक साल के लिए और बड़ा दी गई है। 

पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश की लाखो परिवारों पर से वित्तीय बोझ थोड़ा कम होगा। इसे सबसे ज्यादा नारी शक्ति को काफी फायदा होगा। और रसोई गैस को और भी किफायती बना के ही परिवारों की भलाई करना ही हमारा उद्देश्य है।


कितना रूपय कम हुआ सिलेंडर -: 


मोदीसरकार के एलान के बाद जो सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपए में बिकता था अब दिल्ली की जनता उसे 803 रुपए में खरीद पाएगी। जबकि उजवला योजना के लाभार्थियों को 503रुपए में मिलेगा। पीएम मोदी ने उज्जवला योजना की सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है । देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन है और 10करोड़ से ज्यादा उज्वाला लाभार्थी है।


कोलकाता में सिलेंडर का रेट पहले 930 थे तो अब 830 होगी है हलद्वानी में सिलेंडर 930 थे अब 830 में होगए ऐसे ही हर जगह सिलेंडर में 100रुपए की कटौती हो गई है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.