बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर अपने बातो के कारण चर्चा में है। फिलहाल उनका दरबार मुरादाबाद में लगा है। बागेश्वर धाम सरकार ने किया मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग | मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर करने की मांग किया जिसके कारण वह इस समय चर्चा में है।
बागेश्वर धाम सरकार ने किया मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग दरअसल सोमवार को मुरादाबाद में बाबा बागेश्वर का दरबार में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा जहा शीतला माता का मंदिर, माता काली का मंदिर है , सिध्बली बाबा का मंदिर है , बृजघाट गंगा है, रामगंगा नदी समेत कई नदियां है उस जगह को मुरादाबाद कहना ठीक नहीं होगा। मुरादाबाद को मुरादाबाद की जगह माधव नगर कर देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम में फेरबदल बहुत पुराना है फिलहाल में फैजाबाद जिला का नाम बदल कर अयोध्या किया गया,इलाहाबाद को बदलकर प्रयागराज किया गया।
जिलों के नाम बदलने में लगने वाला खर्च -:
अगर आप किसी मोहल्ला, या गली का नाम बदलना चाहते है तो उसमे तो खर्च नही आता है लेकिन अगर आप किसी शहर का नाम बदलना चाहते है तो खर्चा 200 से 500 करोड़ लगता है। वही सरकार किसी राज्य का नाम बदलना चाहे तो 500करोड़ से कई ज्यादा खर्च आता है।
नाम बदलने की प्रक्रिया -:
किसी शहर गली या मोहल्ला का नाम बदलना इतना आसान नहीं होता इसकी एक पूरी प्रक्रिया होता है। गृह मंत्रालय की नियमों के अनुसार किसी मोहल्ले गांव या गली का नाम बदलने से पहले ये देखा जाता है की स्थानीय लोगों की भावनाओ को
ठेस न पहुंचे।