कुल पेज दृश्य

बड़ी खबर -: INDIA ELECTION 2024 | शुरू हो चुका है चुनावी लहर 2024.

शूरु हो गई हैं चुनावी लहर लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी मे जुटे है बड़े जोड़ सोर से सारी पार्टियां। वही भाजपा ने जारी किया उम्मीदवारों की सूची पहले सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम।


उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नाम -: 

नैनीताल लोक सभा - श्री अजय भट्ट
अल्मोड़ा लोक सभा - श्री अजय टम्टा 
टेहरी गढ़वाल लोक सभा - श्रीमति माला राज्य लक्ष्मी शाह


उत्तर प्रदेश के कुछ दिग्गज उम्मीदवार के नाम -:

वाराणसी लोक सभा -: श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी 
लखनऊ लोक सभा -: श्री राजनाथ सिंह 
गोरखपुर लोक सभा -: श्री रवि किशन 
आजमगढ़ लोक सभा -: श्री दिनेश लाल यादव 
मथुरा लोक सभा -: श्रीमती हेमा मालिनी 


देश के प्रधानमंत्री अपने पुराने सीट वाराणसी से गृहमंत्री गांधीनगर सीट से रक्षामंत्री लखनऊ सीट से चुनाव लडेंगे। इस बार भाजपा ने चार भोजपुरी कलाकारों को दिए टिकट । पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ)। पवन सिंह पश्चिम बंगाल के एक लोक सभा सीट से तो मनोज तिवारी अपने पुरानी सीट दिल्ली के एक सीट से तो निरहुआ, और रवि किशन उत्तर प्रदेश के दो लोक सभा सीट से।

लेकिन इसी मे मिला भाजपा को चौकाने वाला ख़बर पवन सिंह ने माना कर दिया आसमसोल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने से।

यह बता दे कि पहली सूची के उम्मीदवार काफी पुराने उम्मीदवार है जिन्हे अपनी सीट से हराना आसान नहीं है। लेकिन देश कि अलग चुनावी पार्टियां भी जल्द जारी करेंगे अपने उम्मीदवारों की सूची।


देश मे 12 मार्च से लागू हो जायेगा आचार संहिता 28 मार्च को करेंगे सारी पार्टियों के उम्मीदवार अपना नामांकन और 19 अप्रैल से अलग अलग चरणों में मतदान शुरू हो जायेगा और 22 मई को होगी मतगणना व परिणाम और 30 मई के नई सरकार के उम्मीदवार प्रधान मंत्री पद कि सपथ लेंगे।


19 अप्रैल को सारे मतदाता अपने वोटिंग बूथ पर जाए अपने उम्मीदवार को वोट दे कोई मतदाता छूटना नही चहिए इस बार।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.