उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगी आग भस्म आरती के दौरान उड़ रहे थे गुलाल 25 मार्च को जिसके कारण यह आग लगी जिसमें 5 पुजारी और 6 सेवक आग में झूलसे बताया जा रहा है की । कुल 13 लोगों को आग की चपेट में आए।
आरती के दौरान लगी आग -:
होली के मौके पर हो रही थी यह बड़ी भस्म आरती जिसमें उड़ रहे गुलालो के कारण यह लगी आग और 13 लोग आग कि चपेट में आए। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
सेवक ने बताया की आग कैसे लगी -:
एक घायल सेवक ने बताया कि आग कैसे लगी तो बताया की आरती के दौरान मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं मौजूद थे। जिनमें भस्म आरती चल रही थी वहां होली खेली जा रही थी जिसमें एक ने होली का गुलाल डाल दिया और गुलाल जाकर आरती के लो पर लग गया और आग भड़क पड़ी जिसके कारण आग फैल गई उधर रंग गुलाल से गर्भ ग्रह के चांदी के दीवार बचाने के लिए वहां लगाई गई फ्लेक्स में आग पकड़ ली और यह पूरे गर्भ में लग गई जिसमें कई लोग घायल हुए।
घायलों की हुई पहचान -:
घायलों में से कुछ की पहचान कर ली गई है। जिनमें संजीव पुजारी ,विकास, मनोज, सेवादारी आनंद और कमल जोशी झुलस गए। मौके पर उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने घटना पर पहुंच के मुआयना किया और जांच के आदेश देती है।