कुल पेज दृश्य

बड़ी ख़बर -: थोड़ी देर के लिए हुए थे INSTAGRAM और FACEBOOK के सर्वर डाउन जाने क्या थे कारण।



BREAKING NEWS-: थोड़ी देर के लिए हुए थे INSTAGRAM और FACEBOOK के सर्वर डाउन जाने क्या थे कारण।


META के कई सर्वर थोड़ी देर के लिऐ डाउन होने लगे थे।FACEBOOK से कई लोगो की ID खुद से लॉग आउट होने लगे थे INSTAGRAM के कई फीचर काम नही कर रहे थे।


9 बजकर 10 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक प्रभावित थी सेवाए। DOWNDETECTOR के अनुसार बतादे की 5 से 10 मिनट के लिए FACEBOOK APP काम नही कर रहा था मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज नही हो पा रही थी।


यह भी पढ़े -: 1 तारिक से सिलेंडर के रेट मे बदलाव|जानिए पूरी ख़बर

कई INSTAGRAM यूजर के कॉमेंट सेक्शन नही काम कर रहे थे तो कई के ऐप नही खुल रहे FACEBOOK और INSTAGRAM। यह बता दें कि यह सेवाए भारत में ही नही पूरे दुनिया भर में प्रभावित हुई थीं।


CAMBRIDGE ANALYTICS -: फेसबुक डाटा लीक में भी ऐसा हुआ था।


 Meta की तरफ से अब तक इसे लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें कि कैंब्रिज अनालिटिका फेसबुक डेटा लीक के दौरान भी लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से लॉग आउट होने लगे थे. बाद में पता चला की करोड़ों लोगों का डेटा फेसबुक से लीक हो गया. हालांकि इस बार दिकत क्या हो रही हैं साफ नही हो पा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.