कुल पेज दृश्य

YOUNGEST IAS OFFICER -: अनन्या सिंह | 22 साल की उम्र में 51वी रैंक हासिल किया

 (YOUNGEST IAS OFFICER ANANYA SINGH) जिन्होंने एक साल की तैयारी वो भी घर बैठकर रोज 7 से 8 घंटा पढ़कर एक साल के अंदर आईएएस एग्जाम पास कर लिया 23 साल की उम्र में साल 2019 के IAS EXAM में 51वी रैंक हासिल किया।




आईएएस अनन्या सिंह की Success स्टोरी -:


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा सबसे कठिन परिक्षा भारत मे माना जाता है। कितने अभ्यार्थी को इसे क्रैक करने में लंबा वक्त लग जाता है । हालांकि, कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने कम समय और पहले प्रयास में देश की सबसे मुश्किल परीक्षा को क्रैक कर लिया। आज ऐसे ही एक अभ्यार्थी के बारे में आज बताएंगे जिसने 22 साल के उम्र में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर लिया जिसका नाम अनन्या सिंह है। जानते है इनके बारे में आराम से।





अनन्या सिंह प्रयागराज की रहने वाली हैं। इन्होने स्कूली एजुकेशन भी यहीं से पूरी हुई है। अनन्या बचपन से ही पढ़ाई मे तेज थी। 10वीं में उन्होंने 96 फीसदी अंक हासिल किए थे, जबकि 98.25 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे। इन्होने जिला स्तर पर कक्षा 10वी और 12वी में टॉप किया सीबीएसई बोर्ड से।


अनन्या सिंह दसवीं और बारहवीं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आ गईं। उन्होंने यहां के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला लिया। इस कॉलेज से अनन्या ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया था।


फाइनल इयर में इन्होने तैयारी किया था । अनन्या सिंह बचपन से ही IAS बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में ही सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी। और पहले ही प्रयास में 51वी रैंक हासिल कर लिया।


आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह ने अपने फाइनल इयर सही रणनीति के साथ अपने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी और रोजाना सात से आठ घंटे सटीक तरीके से और सही दिशा में। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.