कुल पेज दृश्य

दुनिया का सबसे छोटा डाक्टर 3 फीट के DR GANESH BARAIYA की कहानी

डॉक्टर गणेश बरैया दुनिया के सबसे छोटे डॉक्टर हाइट में। दरसल इन्होंने 23 साल के उम्र मे अपनी MBBS की डिग्री प्राप्त कर लिया और अब ये भावनगर गुजरात के टी जनरल हॉस्पिटल में काम करते हैं।





डॉक्टर गणेश बरैया की पूरी कहानी -:


गणेश बरैया शुरू से ही डॉक्टर बनाना चाहते थे। 17 साल के उम्र में उन्होंने नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रैंस टैस्ट (नीट) परिक्षा में 223 मार्क्स ला कर साबित कर दिया था की अब उनका सपना पूरा होने से कोई नही रोक सकता। नीट परिक्षा पास करने के बावजूद उनका कॉलेज में एडमिशन नही हो पा रहा था। वजह थी उनकी हाइट। साल 2018 में उनकी उम्र 17 साल और 3 फीट हाइट और 14 किलो वजन।


वह कॉलेज में एडमिशन नही मिलने के कारण परेशान थे तो उन्होंने अपने गुरुजनों और दोस्तो के सलाह पर उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ना चालू कर दिया। सबसे पहले वह भावनगर हाई कोर्ट गए पर वहा से उनको झटका लगने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट भी गए। आखिर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला DR गणेश के हक मे सुनाया। फिर उनको अपना सपना पूरा होता नजर आरहा था।


1 अगस्त 2019 में उन्होंने मेडिकल कालेज में प्रवेश लिया और यहां से शुरू हुआ उनका एमबीबीएस का सफर। उन्होंने हाल ही में बताया की अपनी कोर्स पुरा करने के बाद वह भावनगर के टी जनरल हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं।


मेडिकल कालेज के डीन Dr Hemant Mehta ने बताया की मुझे खुशी हुई की बरैया ने अपना कोर्स पूरा किया और अब वोह जॉब कर रहा है। उन्होंने बताया की गणेश के बैचमेट और उनके दोस्तो ने बहुत मदद की होगी क्योंकि वोह ज्यादा समय दोस्तो के साथ व्यतीत करते थे और उनके गुरुजनों का भी बहुत मदद की होगी क्योंकि पूरी कक्षा में उनको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं।


Dr Ganesh Baraiya के तरह अगली story के लिए हमारे साथ बने रहिए।

                       

                                     " राष्ट्र प्रहरी "

                         🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.