कुल पेज दृश्य

YOGI सरकार का प्रदेश को होली पर बड़ा तोहफ़ा 1.75 करोड़ लोगो को मिलेगा फ्री LPG CYLINDER.

 

YOGI सरकार का प्रदेश को होली पर बड़ा तोहफ़ा 1.75 करोड़ लोगो को मिलेगा फ्री LPG CYLINDER.





हाल ही मे मोदी जी ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपए की कटौती का एलान किया था तभी आज योगी सरकार ने भी होली का तोहफ़ा प्रदेश को दे दिया । योगी सरकार ने साल में दो एलपीजी सिलेंडर रिफिल का वादा किया था जिसमे पहला दिवाली के मौके पर दिया था तो दूसरा होली के मौके पर मिलेगा।

उतर प्रदेश मे 1.75 करोड़ उजवाला योजना के लाभार्थी है जिनको होली के मौके पर फ्री सिलेंडर दिया जाएगा ।



दिवाली पर भी बाटा था फ्री सिलेंडर इस योजना का शुभारंभ 10 नवंबर को दिवाली के लिऐ फ्री एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी धनराशि ट्रांसफर किया था । इसके लिए वित्त वर्ष 2023-24 में 2312 करोड़ रूपए के बजट का एलान किया था। जिसका पहला दिवाली में हो चूका है। और दूसरा अब होली में देने का ऐलान किया गया है। 



उजवाला योजना की सब्सिडी को साल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। अब तक 1 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक 80.3 लाख फ्री एलपीजी सिलेंडर बाट दिए गए है।
















अपना ADVERTISMENT POST करवाने के लिए हमसे CONTACT करे।

EDITOR - AYUSH SINGH
ADDRESS - RAJEEV NAGAR, LALKUAN
EMAIL - as7502579@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.