कुल पेज दृश्य

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पी एम श्री अoउoराoईoकाo हल्दूचौड़ में विभिन्न स्वास्थ्य संचेती कार्यक्रम आयोजित किए गए




👏 विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पी एम श्री अoउoराoईoकाo हल्दूचौड़ में विभिन्न स्वास्थ्य संचेती कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान रेडक्रास क्लब प्रभारी डॉ हिमांशु पांडे के मार्गदर्शन में सी बी एस सी के एडोलीसेंट वैलनेस कार्यक्रम के तहत परामर्श केंद्र एवं रेडक्रास कार्यालय के नवीन कक्ष का उद्घाटन बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चंद्र मठपाल द्वारा किया गया|

इस दौरान 6 एवं 7 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन बच्चों ने "स्वस्थ मस्तिष्क के लिए शरीर स्वस्थ होना आवश्यक है" विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर जूनियर रेडक्रास एवं सीनियर रेडक्रास क्लब का पुनर्गठन किया गया। सर्व सम्मति से राज्य पुरुस्कार प्राप्त कक्षा 12 की सीनियर गाइड प्रियंका जोशी को रेडक्रास क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवीन शिक्षा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। 

🥳 रेडक्रास क्लब के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य गणपत सिंह द्वारा क्लब को प्राथमिक चिकित्सा किट एवं आवश्यक सामाग्री उपलब्ध करायी। 🥳 रेडक्रास क्लब प्रभारी डॉo हिमांशु पांडे ने बताया की परामर्श केंद्र में बी पी एवं शुगर की निःशुल्क जांच सुविधा भी प्रारंभ की जा रही है। आयोजनों में महिला परामर्श दाता के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता सरस्वती ब्रजवाल सहित सीमा जोशी, निर्मला सामंत, शांति, मीनाक्षी दानी, सोनी जोशी, पुरुष मार्गदर्शको के रूप में डाo दिनेश जोशी, भुवन मठपाल, सुरेश ओझा, गोपाल बोरा, डॉ शचीन्द्र पाठक आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है। 

👏 रचनात्मक प्रयास के रूप में योग प्रशिक्षित कल्पना पांडे द्वारा नियमित योग कक्षाओं का संचालन भी प्रारंभ किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रेडक्रास प्रभारी प्रियंका जोशी के नेतृत्व में निवर्तमान प्रभारी वैशाली जोशी सहित रेंजर बबली अधिकारी, किरन, श्वेता मेहरा, रोवर प्रियांशु कुँवर, मयंक कोठारी, राज्य पुरुस्कार प्राप्त स्काउट हर्षित रावत, जूनियर रेडक्रास प्रभारी प्रियांशु दीगारी आदि द्वारा योगदान दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.