कुल पेज दृश्य

पृथ्वी दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता के साथ धरती माता को बचाने का लिया संकल्प

 पृथ्वी दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता के साथ धरती माता को बचाने का लिया संकल्प


जिला विज्ञान क्लब नैनीताल की पहल पर इन्नोवेटिव इको क्लब के मार्गदर्शन में पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में पृथ्वी दिवस पर रचनात्मक प्रयासों के साथ अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

 पृथ्वी दिवस पर एक स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें काजल यादव ने प्रथम, प्रियांशु दिगारी ने द्वितीय एवं प्रतीक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मानसी रावत एवं कुनाल जोशी के स्लोगन ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत ए टी एल कम्यूनिटी डे के प्रतिभागी बाल वैज्ञानिको हेमंत राजपूत तथा सुरुचि कपिल को नवाचारों हेतु सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब नैनीताल के सचिव डॉo हिमांशु पांडे द्वारा करते हुए छोटे छोटे प्रयासों से बड़े परिवर्तन में योगदान का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित गोष्ठी में बाल सखा प्रकोष्ठ के समन्वयक भुवन चन्द्र मठपाल ने संबोधित करते हुए बाल वैज्ञानिको के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए इस प्रकार के आयोजनों से सीखते हुए सुनागरिकता के विकास पर बल दिया। 

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में शिक्षकों बसंत बल्लभ ओली, राजेश कुमार पांडे, आई टी विशेषज्ञ गिरीश चंद्र शर्मा द्वारा योगदान दिया गया। अंत में विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में गर्ल कैप्टन वैशाली जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.