कुल पेज दृश्य

सी बी एस सी रिजल्ट में पी एम श्री अटल उत्कृष्ट रा ई का हल्दूचौड़ के विद्यार्थियो ने इस बार शानदार प्रदर्शन कर पी एम श्री विद्यालय का नाम रोशन किया |

 


सी बी एस सी रिजल्ट में पी एम श्री अटल उत्कृष्ट रा ई का हल्दूचौड़ के विद्यार्थियो ने इस बार शानदार प्रदर्शन कर पी एम श्री विद्यालय का नाम रोशन किया।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने बताया कि इस वर्ष सी बी एस सी बोर्ड के तहत हल्दूचौड़ इण्टर कॉलेज के हाई स्कूल के रिजल्ट 87,5 प्रतिशत रहा जबकि इण्टर का परीक्षा फल 75,78 प्रतिशत रहा, जो की पिछली बार की तुलना में काफी अच्छा है। 

 सी बी एस सी स्कूल कॉर्डिनेटर डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि इस बार सभी विषयों में विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इण्टर में सार्थक जोशी ने 91,6 प्रतिशत एवं निर्मला जोशी ने 87,6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि हाई स्कूल में विनिता पांडे ने 91 प्रतिशत एवं महक नेगी ने 90,4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 

 अच्छे प्रदर्शन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, उप प्रधानाचार्य डॉo दिनेश जोशी, बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चन्द्र मठपाल, स्कूल इन्नोवेशन कौंसिल प्रभारी हिमांशु पांडे, पी टी ए अध्यक्ष ललिता परगाई, एस एम सी अध्यक्ष विनिता, क्षेत्र के सभी अभिभावको सहित शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.