कुल पेज दृश्य

मई दिवस के अवसर पर हल्दूचौड़ में प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन। प्रधानाचार्य जी एस सेंगर एवं सी बी एस सी कोऑर्डिनेटर डॉo हिमांशु पांडे ने अधिक से अधिक नामांकन का आह्वान किया।

 


हल्दूचौड़ में प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन। प्रधानाचार्य ने अधिक से अधिक नामांकन का आह्वान किया।🥳 प्रवेश उत्सव के माध्यम से प्रदेश भर के विद्यालयों में नामांकन कार्य प्रगति पर। शिक्षा विभाग के रचनात्मक प्रयास के रूप मे प्रदेश भर के विद्यालयों में 1 मई को प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

🥳 नैनीताल जिले के पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती विनिता, पी टी ए अध्यक्ष ललिता परगाई, प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चंद्र मठपाल, वरिष्ठ शिक्षक बी बी ओली द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। 🥳 कार्यक्रम संयोजक एवं सी बी एस सी कोऑर्डिनेटर डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि प्रवेश उत्सव में सौ से अधिक अभिभावक उपस्थित थे। विशेष उपलब्धी के रूप में नवीन शैक्षणिक सत्र में अब तक 83 नए प्रवेश किए जा चुके है। 

🥳 प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने इस अवसर पर पी एम श्री विद्यालय में प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार एवं सी बी एस सी द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधा सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन कर सरकार की सुविधाऔ का लाभ उठाने का आह्वान किया। 🥳 बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चन्द्र मठपाल ने क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विद्यालय को प्रतिष्ठित किए जाने हेतु अभिभावकों से भी अनुरोध किया, एवं विद्यार्थियों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी। 

🥳 इस अवसर पर विभिन्न अभिभावकों ने अपनी अपेक्षायें भी साझा की। 🥳 कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान देते हुए रोवर रेंजर स्काउट गाइड द्वारा सरस्वती वंदना एव स्वागत गीत प्रस्तुत किए। साथ ही शिक्षिका मीनाक्षी दानी के नेतृत्व में अटल स्कूल पर विशेष रूप से तैयार कुमाऊँनी शैक्षणिक झोड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 🥳 आयोजन के दौरान बाह्य साज सज्जा में मयंक कोठारी, विशाल परगाई,भास्कर सुयाल, नैतिक रुवाली, हर्षित रावत, सहित आंतरिक साज सज्जा में खेल प्रभारी श्वेता मेहरा एवं राज्य पुरूस्कार प्राप्त गाइड मनप्रीत कोर के नेतृत्व में तथा साँस्कृतिक प्रभारी बबली अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न स्वयं सेवकों सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कार्यालय कर्मियों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। 🥳👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.