राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों के साथ साथ, हेल्थ मैसेंजर युवाओं की रहेगी विशेष भूमिका @ डॉo हिमांशु पांडे।हल्दूचौड़ में भव्य कार्यक्रम आयोजित। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्कूल मैसेंजर की भूमिका बढ़ाने पर जोर।
स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल के अन्तर्गत हॉल ही में जिला शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का अभीमुखीकरण में नैनीताल जिले के प्रत्येक विकास खण्ड से तीन शिक्षकों को सभी विकास खण्डों के समस्त विद्यालयों से प्रति विद्यालय दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की महत्वाकांक्षी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई।
हेल्थ एवं वैलनेस एम्बेसडर के मास्टर ट्रेनर बनने के उपरांत डॉo हिमांशु पांडे द्वारा पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में गतिविधियों का शुभारंभ किया। रेडक्रास प्रभारी एवं सी बी एस सी कोऑर्डिनेटर डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से 2 शिक्षकों को स्वास्थ्य दूत एव प्रत्येक कक्षा से एक बालक तथा एक बालिका को हेल्थ मैसेंजर बनाते हुए 11 विषयों पर प्रत्येक मंगलवार एव शुक्रवार को प्रशिक्षण देते हुए स्वास्थ्य संचेतना कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर आरo केo एसo केo कार्यक्रम के पायलट परियोजना में उत्तराखंड राज्य के 6 जनपदों को शामिल किया गया है। 👍अटल विद्यालय हल्दूचौड़ ने सर्व प्रथम कक्षा 6 से 12 तक के सभी सेक्शन से 30 विद्यार्थियों का चयन कर शुक्रवार को उनका अभीमुखीकरण कर अभियान का शुभारंभ किया। 🥳 आयोजन को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र मठपाल, मुख्य सन्दर्भ दाता एवं रेडक्रास प्रभारी डॉo हिमांशु पांडे, स्कूल हेल्थ एम्बेसडर मीनाक्षी मठपाल एवं पी एम पोषण प्रभारी राजेश पांडे सहित इंस्पायर प्रभारी टी पी यादव, क्रीड़ा प्रभारी प्रदीप कार्की, सहित काउंसलर प्रियंका पांडे एवं बी बी ओली द्वारा 290 बच्चों के प्रशिक्षण में योगदान दिया गया। 🥳 कार्यक्रमों का संचालन रेंजर श्वेता मेहरा, राज्य पुरस्कृत गाइड मनप्रीत, रोवर प्रियांशु कुँवर एवं राज्य पुरस्कृत स्काउट हर्षित रावत ने किया।
👍राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत, राष्ट्रीय स्तर पर पायलट परियोजना के अन्तर्गत उत्तराखंड से चयनित 6 जिलों में नैनीताल भी शामिल।
👍 प्रत्येक विद्यालय से 2 शिक्षक स्वास्थ्य दूत के रूप में प्रशिक्षित किए जाएंगे।
👍 प्रत्येक कक्षा से एक बालक और एक बालिका बनेंगे हेल्थ मैसेंजर
👍 हल्द्वानी ब्लॉक के प्रशिक्षण का जिम्मा शिक्षकों हिमांशु पांडे, मोहन जोशी एवं दीपा बिष्ट को दिया गया।
👍 प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होंगे विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सत्र।
👍एन सी ई आर टी ने 11 विषयों के माडयूल तैयार किए।
👍 राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अटल स्कूल हल्दूचौड़ ने की रचनात्मक पहल के साथ भव्य शुरुआत।