कुल पेज दृश्य

विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौर में विभिन्न कार्यक्रमो के साथ याद किए गए संस्थापक हेनरी ड्यूनेट।


 विश्व रेडक्रास दिवस पर सीo बीo एसo ईo के "हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर" शिक्षक डॉo हिमांशु पांडे 

सहित रेडक्रास क्लब प्रभारी के रूप में विद्यार्थियों प्रियंका जोशी एवं हेमंत राजपूत को किया सम्मानित

🏆 विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो के साथ याद किए गए संस्थापक हेनरी ड्यूनेट। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास समिति के संस्थापक एवं नोबेल शांति पुरूस्कार से सम्मानित हेनरी ड्युनेट के जन्म दिवस 8 मई को प्रतिवर्ष पूरी दुनिया मे विश्व रेडक्रास दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

👍  रेडक्रास समिति नैनीताल के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रास क्लब के तहत इन्नोवेटिव स्काउट गाइड ग्रुप द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  स्काउट गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर तक उल्लेखनीय योगदान तथा रेडक्रास प्रभारी के रूप मे उल्लेखनीय योगदान  हेतु डॉo हिमांशु पांडे को सी बी एस सी के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर बनाए जाने पर पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ के प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर सहित स्काउट जिला सचिव आर  एस जीना, हल्द्वानी के ब्लॉक सचिव हरीश पाठक सहित विभिन्न पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने बधाई दी। 👏  विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर पी एम श्री विद्यालय हल्दूचौड़ के रेडक्रास क्लब का पुनर्गठन कर नव नियुक्त प्रभारी प्रियंका जोशी को सीनियर वर्ग में एवं हेमंत राजपूत को जूनियर रेडक्रास प्रभारी के रूप में सम्मानित किया गया। 👏 इस दौरान चित्र कला के माध्यम से स्वास्थ्य संचेतना का सन्देश दिया गया।  विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के रोवर वर्ग में प्रियांशु विशाल एवं भास्कर, रेंजर वर्ग में श्वेता  बबली एवं करिश्मा, स्काउट वर्ग में धीरज मंगलम एवं सारांश तथा गाइड वर्ग में मीनाक्षी तनुजा एवं काजल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 👏 कार्यक्रमों का संचालन करते हुए स्कूल कैप्टन प्रियांशु एवं वैशाली द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। 👏  कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, रेडक्रास प्रभारी हिमांशु पांडे, पूर्व रेडक्रास प्रभारी सरस्वती ब्रजवाल सहित बाल सखा प्रकोष्ठ प्रभारी भुवन चंद्र मठपाल, अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष डॉo दिनेश जोशी, जूनियर सेक्शन (एल टी संवर्ग के) प्रभारी डॉo शचीन्द्र कुमार पाठक,   साँस्कृतिक समिति की वरिष्ठ सदस्य निर्मला सामंत, ललित कला प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश पांडे, परीक्षा प्रभारी हेम जोशी, ऑनलाइन कक्ष प्रभारी धीरज पाठक, एंटी ड्रग्स समिति के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, पुस्तक वितरण समिति के प्रभारी सुरेश ओझा, इको क्लब प्रभारी नवीन चंद्र पंत, वरिष्ठ शिक्षक बी बी ओली, अँग्रेजी साहित्य के भूपेंद्र सिंह अन्ना एवं प्रियंका पांडे, पुस्तकालय प्रभारी सीमा जोशी, छात्रवृत्ति प्रकोष्ठ की पूर्व प्रभारी श्रीमती शांति, क्रीड़ा प्रभारी प्रदीप सिंह कार्की, इंस्पायर प्रभारी टी पी यादव, जैव विविधता प्रकोष्ठ प्रभारी मीनाक्षी दानी, एवं नंदा बल्लभ, साहित्यिक प्रशासनिक अधिकारी तेज सिंह अधिकारी, कार्यालय वरिष्ठ सहायक मोo सुलेमान, कार्यालय सामान्य व्यवस्था प्रभारी आर सी दानी, कार्यालय एवं शैक्षणिक व्यवस्था प्रभारी राकेश चंद्र, टाइम कीपर एवं वादन व्यवस्था प्रभारी कमला आदि द्वारा योगदान दिया गया। 👏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.